IPL 2020: Faf du Plessis says Ruturaj Gaikwad looks like young Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी

2020-11-01 204

In-form CSK opener Ruturaj Gaikwad can’t stop scoring runs as he slammed a 49-ball 62* to turn a party spoiler for KXIP as his third consecutive half-century ensured the 'Yellow Army' chased down a competitive total of 153 in 18.5 overs.Another match-winning knock means this is the third time in many games the batsman, who missed the early part of the season after testing positive for COVID-19, walked to the post-match presentation ceremony to collect another Man of the Match award.

आईपीएल 2020 से चेन्नई सुपर किंग्स सफर जीत के बावजूद समाप्त हो गया हो, लेकिन टीम के लिए एक खोज ओपनर रितुराज गायकवाड़ के तौर पर हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी तीन मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार तीन अर्धशतक जड़कर तीन बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले रितुराज गायकवाड़ ने खुद को साबित किया है। इस बीच साउथ अफ्रीकाई टीम के पूर्व कप्तान और साथी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने उनकी तारीफ की है और उनको विराट कोहली के जैसा बल्लेबाज बताया है।

#IPL2020 #FafduPlesis #RuturajGaikwad